सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जताया राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का भार।

देवबंद: पीडब्ल्यूडी द्वारा देवबंद-मंगलौर मार्ग से चौंदाहेड़ी उत्तराखंड की सीमा तक सड़क निर्माण कराए जाने पर चौंदाहेड़ी के ग्रामीणों ने भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का आभार जताया।

शुक्रवार को चौंदाहेड़ी के ग्रामीणों ने भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह के नेतृत्व में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह से उनके आवास पर मुलाक़ात की और देवबंद-मंगलौर मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा चौंदाहेड़ी से उत्तराखंड की सीमा तक 8 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए राज्य मंत्री का आभार जताया। इस दौरान राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने का काम कर रही है। इस दौरान कुलवीर सिंह ग्राम प्रधान, विनय पंवार, संदीप सिंह, लोविश कुमार, अरविन्द कुमार, अशोक कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश