शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों को किया गया सम्मानित।

देवबंद: महान बलिदान भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से देश उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।
गुरुद्वारा साहिब में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम अंकुर वर्मा ने कहा कि भगत सिंह ने छोटे से जीवन काल में सदियों तक प्रेरणा देने वाली विचारधारा को जन्म दिया। उनके जैसे क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। सीओ अशोक सिसौदिया व कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने भी भगत सिंह को नमन किया। पंजाबी समाज के संरक्षक सेठ कुलदीप कुमार व ट्रस्ट महामंत्री गुरजोत सेठी ने कहा कि देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले भगत सिंह को हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस दौरान कवि महताब आजाद ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत की। ज्ञानी गुरदयाल सिंह ने अमर बलिदानियों की आत्मिक शांति व देश की तरक्की के लिए अरदास की। ट्रस्ट की ओर से अधिकारियों को भगत सिंह की तस्वीर व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। बलदीप सिंह, गुरजीत सिंह, बालेंद्र सिंह, श्याम लाल भारती, वीरेंद्र सिंह उप्पल, राजेश अनेजा, सचिन छाबड़ा, हरविंदर सिंह बेदी, कमलदीप सिंह, गोपाल अरोड़ा, अजय मदान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश