हापुड़ प्रकरण को लेकर नाराज़ अधिवक्ताओं ने देवबंद में फूंका प्रदेश सरकार का पुतला।

देवबंद: हापुड़ प्रकरण को लेकर गुरुवार को भी वकीलों ने हड़ताल रखी। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी के बीच प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले किया।

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में पुतला दहन करते हुए प्रदर्शन किया। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र पुंडीर ने हापुड़ प्रकरण में दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार व निलंबित करने, डीएम व एसएसपी का ट्रांसफर करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने और पीडि़त वकीलों को मुआवजा देने की सरकार से मांग रखी। चेताया कि यदि सरकार अधिवक्ताओं की मांगें नहीं मानती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर नसीम अंसारी, जमील भारती, जितेंद्र सिंह, सुरेशचंद त्यागी, समय सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, ब्रज कौशिक, ठा. सुरेंद्रपाल, रामकिशन सैनी, भूदत्त शर्मा, अब्दुल हादी खां, अब्दुल गनी, अजय कुमार, रिजवान कासमी, साजिद अंसारी व शिवनंदन सिंह मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश