देवबंद: हापुड़ जनपद में अधिवक्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में चल रही हड़ताल सरकार द्वारा वकीलों की मांगे स्वीकार करने पर समाप्त कर दी गई। उन्होंने कहा कि यह अधिवक्ता समाज के मान सम्मान व स्वाभिमान की जीत है।
शुक्रवार को हुई बैठक में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुंडीर ने कहा कि बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों व सरकार के बीच हुई वार्ता में सरकार ने अधिवक्ताओं की सभी मांगें मान ली हैं। हापुड़ के सीओ व इंस्पेक्टर को निलंबित करने तथा एडिशनल एसपी का ट्रांसफर करने तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए सरकार द्वारा कमेटी गठित का आदेश जारी करने पर बार कौंसिल के आह्वान पर चल रही हड़ताल समाप्त कर दी है। सचिव बालेश्वर प्रसाद, नरेश कुमार व ठा. सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि यह अधिवक्ता समाज के मान सम्मान व स्वाभिमान की जीत है। जिसको अधिवक्ताओं ने शांतिपूर्वक आंदोलन के जरिये प्राप्त की है। इसमें अमित पुंडीर, भुदत्त शर्मा, अब्दुल हादी खां, उमा रानी, अंजिल, अरविंद त्यागी, शाह फैसल, जितेंद्र पुंडीर, सियाराम त्यागी, राजवीर शर्मा, सुनील त्यागी, बालकिशोर त्यागी, नसीम अंसारी, इरशाद अली आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments