सहारनपुर/छुटमलपुर: छुटमलपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र में देहरादून रोड पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार राजमिस्त्री व मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जमा होती भीड़ को देखकर ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे में मरने वाला राजमिस्त्री देवबंद के मोहल्ला खानकाह का निवासी था।
जानकारी के अनुसार बुधवार को छुटमलपुर में थाना फतेहपुर क्षेत्र स्थित देहरादून रोड पर बडे मदरसे के सामने ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मजदूर चन्द्रपाल पुत्र बलबीर सिंह निवासी 55 प्रगति बिहार नगला भट्टा मेरठ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाईक चला रहा राजमिस्त्री शमशेर पुत्र मकसूद निवासी मौहल्ला खानकाह देवबंद गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृतक घोषित कर दिया।
फतेहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सहारनपुर मोर्चरी भिजवा दिया है, वहीं पुलिस द्वारा इस हादसे के बारे में दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गयी। आरोपी चालक ट्रक को थाना फतेहपुर के समीप खडाकर मौके से फरार हो गया है, फतहपुर पुलिस दुर्घटना की जाँच मे जुटी है। हालांकि अभी तक किसी ओर से घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई।
उधर, हादसे की जानकारी देवबंद पहुंचते ही यहां मोहल्ला छोटी खानकाह स्थित राजमिस्त्री शमशेर के घर में कोहराम मच गया। बताया गया है कि बुधवार को शमशेर अपने साथी के साथ छुटमलपुर क्षेत्र में काम करने के लिए बाइक द्वारा जा रहा था।
समीर चौधरी।
0 Comments