पूर्व सभासद सिकंदर अली ने की कोतवाली प्रभारी से शिष्टाचार भेंट, अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दी बधाई।

देवबंद: देवबंद के नवांगतुक कोतवाल सूबे सिंह यादव से मिलकर पूर्व सभासद सिकन्दर अली ग़ौर ने बधाई दी और साथ ही साथ देवबन्द में अपराधियों व अवैध धंधे वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की।

सिकंदर अली ने कहा कि नवांगतुक कोतवाल सूबे सिंह के देवबन्द में चार्ज पर आने के बाद अपराधियो व अवैध धंधे वालो में अफरा तफरी मची हुई है और जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढा है। उन्होंने गुलदस्ता भेंट कर कोतवाली प्रभारी को बधाई दी। इस दौरान हाजी जिंदा हसन व मूसा चौधरी आदि रहे।

समीर चौधरी/महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश