देवबंद: रेलवे लाइन के टुकड़े, स्लीपर समेत रेलवे का अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला गिरोह देवबंद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने छोटे हाथी में भर कर ले जाए जा रहे सामान समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भायला रोड असगरिया मदरसे के निकट छापेमारी करते हुए रेलवे के लोहे से भरा सफेद हाथी धर दबोचा। मौके से पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। जबकि उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम फैजान पुत्र अनीस निवासी मोहल्ला खानकाह बताया जिसके पास से एक अवैध छुरा भी पुलिस को बरामद हुआ है। जबकि उसने अपने फरार साथियों की पहचान जावेद उर्फ ढेवा निवासी मोहल्ला पठानपुरा, खालिद व अजीम के रूप में कराई है। फैजान ने बताया कि यह छोटा हाथी जावेद का है। जिसमें रेलवे लाइन के टुकड़े, लोहे के स्लीपर, लोहे की प्लेट व अन्य सामान मौजूद हैं। रेलवे का यह माल कुछ दिन पहले रणखंडी रेलवे फाटक के निकट से चोरी किया गया था जिसे आज बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने घटना के सम्बंध एसआई आरिफ अली के तहरीर पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया है।
कोतवाल सुबे सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी फैजान को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार तीनों आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments