देवबंद: क्षेत्र में बढ़ रहे बुखार के प्रकोप के मद्देनजर नगर मशहूर अस्पताल फैजान मेडिकेयर एंड मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल में मंगलवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया हुआ। इसमें 500 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाइयां दी गई।
मदीना एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वावधान में अस्पताल में
आयोजित हुए शिविर का उद्घाटन एसडीएम अंकुर वर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने इसे पुनीत कार्य बताते हुए लोगों से इस तरह के शिविरों लाभ उठाने का आह्वान किया। कैंप में डा. कर्नल अदनान मसूद और डा. सलीमुर्रहमान और उनकी की टीम ने मरीजों की जांच की। चिकित्सकों ने डेंगू, डायफाइड, मलेरिया आदि से बचाव के उपाय बताते हुए अपने आसपास साफ-सफाई रखने और पानी का जमाव न होने देने का सुझाव दिया।
हास्पिटल संस्थापक साद फैजान सिद्दीकी व अहमद सिद्दीकी ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए समय समय पर अस्पताल द्वारा इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फैले बुखार और अन्य बीमारियों के चलते इस विशाल कैंप का आयोजन किया गया है, गरीब और जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए अस्पताल और समिति की ओर से भविष्य में भी इस तरह के कैंपों का आयोजन किया जाता रहेगा। शिविर का आयोजन में अस्पताल के सभी स्टाफ ने सहयोग किया।
समीर चौधरी।
0 Comments