देवबंद: हापुड़ घटना को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज लाठीचार्ज के जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग रखी।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुंडीर व महासचिव बालेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम अंकुर वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। अधिवक्ताओं ने हापुड़ में निर्दोष अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि शासन प्रशासन उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मामले में जल्द ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आगे की रणनीति तैयार कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान अक्षय कुमार त्यागी, शादाब अली, ठा. सुरेंद्रपाल सिंह, सुशील कुमार सैनी, नसीम अंसारी, मोहम्मद मुर्सलीन, बाल किशोर त्यागी, कंवरपाल सिंह, अजय कुमार, उमा शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments