नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित चिकित्सीय कार्यक्रम में छात्राओं को दी आई फ्लू से बचाव की जानकारी।

देवबंद: नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में चिकित्सीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को आई फ्लू (कंजक्टिवाइटिस) से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।


बुधवार को तालीमाबाद स्थित नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. एमडी जीशान और डॉ. नेहा ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आंखों में संक्रमण की समस्या के चलते कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बताया कि आंखे आना, आंखों का लाल होना, खुजली आना आदि वैसे तो सामान्य समस्या है। जिसे चिकित्सीय भाषा में कंजक्टिवाइटिस कहते हैं। यह एक्यूट या क्रॉनिक दोनों ही रूपों में हो सकती है और दो सप्ताह में यह अपने आप ही ठीक हो जाती है। लेकिन कई लोगों में कंजक्टिवाइटिस के कारण गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं, जिसके तुरंत उपचार की जरूरत होती है। उन्होंने बच्चों को आंखों को बार बार न छूने, आसपास साफ सफाई का ध्यान रखने, बाहर जाते समय काला चश्मा पहनने, समय समय पर गुनगाने पानी से आंखों को धोने, मोबाइल और टीवी देखने से बचने और आई फ्लू के लक्षण दिखते ही डॉक्टर को दिखाने का सुझाव दिया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल फौजिया खान समेत स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश