किसानों ने बिजलीघर पर किया प्रदर्शन, विद्युत निगम के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर सीएम को भेजा ज्ञापन।

देवबंद: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर खेड़ा मुगल बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में विद्युत निगम द्वारा किसानों के किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांग की।

बुधवार को संगठन के मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए खेड़ा मुगल बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित ज्ञापन तहसीलदार देवबंद सुरेंद्र प्रताप यादव को सौंपा। ज्ञापन में विद्युत निगम द्वारा किसानों की काटी गई आरसी वापस लिए जाने, जर्जर तारों को बदलवाने, किसानों के घरों पर छापेमारी को बंद कराने, बजाज शुगर मिल पर पिछले वर्ष का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित दिलाने तथा बिलासपुर के निकट बन रहे बाईपास पर रास्ता खुलवाए जाने सहित अन्य मांग की गई हैं। विश्वास, अनिल कुमार, विशु त्यागी, प्रभाकर सिंह, नवाब सिंह, सुखबीर सिंह, कंवरपाल, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश