देवबंद: नदी में मछली पकड़ने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई, हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। घर वालों ने बिना किसी कार्रवाई के किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, देवबंद तहसील क्षेत्र के नूनाबड़ी गांव निवासी मोहम्मद शौकीन का 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सादिक सोमवर की शाम घर बताए बिना गांव के निकट स्थित हिंडन नदी में अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मछली पकड़ने गया था। बताया जाता है कि कुछ देर बाद उस के साथी वापस आ गए मगर सादिक मछली पकड़ने की कोशिश करता रहा, जानकारी के मुताबिक किशोर ने नदी के किनारे एक गहरे गड्ढे में अपना जाल डाला हुआ था। शंका ज़ाहिर की जा रहे है कि पैर फिसलने से सादिक गहरे गड्ढे में जा गिरा, मौके पर किसी के न होने के कारण उसे समय पर मदद नहीं मिल पाई और काफी कोशिशों के बाद भी किशोर पानी से बाहर नहीं निकल सका, जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजन देर शाम तक अपने बच्चे का इंतजार करते रहे, जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद कुछ पता चलने पर वे नदी किनारे पहुंचे और कुछ संकेतों के आधार पर गहरे गड्ढे से किशोर की लाश तलाश कर के निकाली गई। किशोर की मौत के करीब तीन घंटे बाद शव बरामद हुआ, किशोर का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मोहम्मद सादिक अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था, उसकी मौत से पूरे परिवार में मातम छा हुआ है, मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है, रविवार की सुबह परिवार ने ग़मगीन माहोल में बिना किसी पुलिस कार्रवाई के जनाजे की नमाज अदा कर के उसे गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया।
समीर चौधरी।
0 Comments