देवबंद: आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नगर के सुभाष चौक पर लगी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की साफ-सफाई कर उन्हें नमन किया।
मोर्चा के जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल और नगराध्यक्ष शुभम त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की साफ-सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के सबसे अच्छे गुणों में से एक देशभक्ति होती है। यह मन की पवित्र भावना है। कहा कि देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया। हमें उनके बलिदान को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने युवाओं से स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का भी आहवान किया। नगर उपाध्यक्ष विकास त्यागी, सभासद अंकित राणा, शिवम् शर्मा, आकाश पुंडीर, यश शर्मा, दिव्यांशु कश्यप, अंशुल कुमार, वाशु पुंडीर, रोहित, राजू, अंकित व प्रणव आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments