'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के अंतर्गत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने जोश-खरोश से भाग लिया।

देवबंद: आज रविवार 13 अगस्त को ''मेरी माटी मेरा देश" व "अमृत कलश" अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक देवबंद के ग्राम सांपला स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया, जिसमे विद्यालय के समस्त परिवार व छात्र-छात्राओं ने जोश खरोश से हिस्सा लिया।
इस अवसर वतन पर बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और देश के वीर बलिदानियों की कर्बानियों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान बच्चों को विशेष भोजन सहित हलवा परोसा गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी तौसीफ अहमद क़ुरैशी द्वारा बच्चों को देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले महापुरुषों जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और स्वतंत्रता दिवस एवं तिरंगे झंडे के संबंध में भी बच्चों को समझाया।
सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार ने भी बच्चों को 15 अगस्त के महत्व को विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर रचना, मीनू, सबीहा अफ़ज़ाल, प्रवीण कुमार, जाना, माया, बबली, सुमन आदि उपस्थित रहे।।

समीर चौधरी/महताब आजाद।

Post a Comment

0 Comments

देश