देवबंद में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाल वीर बलिदानियों को किया याद।

1देवबंद: मेरी माटी-मेरा देश, माटी का वंदन, वीरों का अभिनंदन अभियान के तहत नगर में तिंरगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के वीर बलिदानियों को याद किया गया।

गांधी कालोनी से शुरू हुई यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंच कर संपन्न हुई। अधिवक्ता ठा. सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि यह वीर बलिदानियों को नमन करने का स्वर्णित अवसर है। बिजेंद्र गुप्ता ने पंच प्रण शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सबको अपने इतिहास को याद रखना चाहिए। हमें वीर बलिदानियों के परिवारों के प्रति अटूट सम्मान व स्नेह दिखाना चाहिए। आनंद वर्मा, भूपेंद्र, विश्वकांत शर्मा ने भी विचार रखें। इस दौरान भानू प्रताप एड., शाहीन अलवी, राघव कुमार, रमेशचंद्र, मोहम्मद अनीस, लच्छीराम कश्यप, डा. विराज, चंदन कुमार, छोटू, ब्रह्मïपाल, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, लोकेश, राकेश आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश