देवबंद: देवबंद सर्किल ऑफिसर रामकरण सिंह का तबादला होने पर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदपुर कायस्थ में सामाजिक संगठन शांति सद्भाव सुधार समिति उत्तर प्रदेश द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नए सीओ व एसडीएम अंकुर वर्मा का अभिनंदन स्वागत भी समिति द्वारा किया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह मौजूद थे। इस दौरान सीओ रामकरण सिंह ने कहा कि उन्होंने देवबंद में बहुत अच्छा समय गुजारा है देवबंद और इस क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार और सम्मान दिया है वह देवबंद को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने समिति के अध्यक्ष चौधरी संदीप सिंह का भी इस कार्यक्रम का आयोजन पर आभार जताया।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष चौधरी संदीप सिंह, गुरमीत प्रदीप, कुलबीर, रिंकू समर, सिंह सहित भारी संख्या में गांव वासी रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments