जिला अस्पताल से चोरी हुए एक दिन के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, बच्चा पाकर मां सहित परिजनों और ग्रामवासियों ने जताया पुलिस का आभार।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) बेहट क्षेत्र के गांव पाजराना निवासी महफूज़ की पत्नी शहरीन अपने बच्चे को पाकर बहुत खुश हुई और उसने एसएसपी समेत पूरी पुलिस टीम का शुक्रिया अदा किया. बच्चों की मां के अलावा समस्त परिजनों और गांव वासियों ने भी पुलिस की तारीफ की है और कहा कि हम आपके दिल से आभारी हैं कि आपने बच्चे को सकुशल बरामद किया है।
काबिले गौर हो की 16 अगस्त की सुबह जिस समय शहरीन सोई हुई थी उसी वक्त उसके एक दिन के बच्चे को एक महिला चोरी करके ले गई थी जिसके बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया था. बच्चा चोरी होने के बाद बच्चे की मां का रो रो कर बुरा हाल था और वह अपना बच्चा वापस दिलवाने की गुहार लगा रही थी।
एसएसपी सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में बनाई गई पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में जिला अस्पताल से चोरी हुए एक दिन के बच्चे को अंबाला से बरामद कर लिया है और चोरी करने वाली दो महिलाओं को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है जिनसे विस्तारपूर्वक पूछताछ की जा रही है. सहारनपुर एसएसपी ने बच्चे को बरामद करने वाली टीम को 25 हज़ार रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।

जिला अस्पताल से एक दिन के बच्चे के चोरी हो जाने पर हड़कंप मच गया था तुरंत जनकपुरी पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी हासिल करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए. सहारनपुर एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि बच्चे को बरामद करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था जिसने हरियाणा के अंबाला से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है और इस मामले में बच्चा चोरी करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. थाना जनकपुरी पुलिस व स्वाट टीम द्वारा जिला अस्पताल से चोरी हुए नवजात बच्चे को मात्र 24 घंटे में बरामद करने पर सहारनपुर एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हज़ार रूपये के इनाम की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments

देश