लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश में खुद को मजबूत करने में जुट गई है और इसी के चलते संगठनात्मक तौर पर बदलाव भी कांग्रेस ने आरंभ कर दिया है.वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अजय राय को कांग्रेस ने यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है।
19 अक्टूबर 1969 को वाराणसी में जन्मे अजय राय लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. साल 1996 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से वे 2007 तक विधायक रहे. इसके बाद बीजेपी आलाकमान से मतभेद के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. साल 2009 में उन्होंने मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ सांसदी का चुनाव लड़ा और हार गए थे. इसके बाद यहां भी ज्यादा दिन नहीं रहे और निर्दलीय ही पिंडरा से उप-चुनाव जीतकर विधायक बने. बाद में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. अजय राय के बारे में कहा जाता है कि वे वह अपने बल पर चुनाव जीतते हैं और पार्टी को इसका लाभ होता है. लेकिन पिछले कुछ चुनावों में वे लगातार हार का सामना करते आए हैं. अजय राय तजुर्बेकार नेता है और शायद इसी को समझते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उनको उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में कमजोर होती कांग्रेस को वह मजबूत करने में अहम रोल निभाएंगे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस जल्दी ही यूपी में जिला स्तर पर भी संगठनात्मक बदलाव करने जा रही है।
0 Comments