देवबंद: मदरसा शमसुल उलूम में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कर कुरआन करीम हिफ्ज (कंठस्थ) करने वाले छात्र अमान खान की दस्तारबंदी की गई। इस दौरान उलेमा ने मुसलमानों से अपने बच्चों को कुरआन की तालीम अवश्य दिलाने का आह्वान किया।
बाईपास रोड नौगजा पीर स्थित मदरसा प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह के उस्ताद मौलाना मुफ्ती निसार खालिद ने कहा कि कुरआन करीम अल्लाह का कलाम है। इसे अपने सीनों में महफूज करने वाले बच्चे खुशनसीब हैं। कहा कि वह मुबारकबाद पेश करते हैं उन माँ बाप को जो अपने बच्चों को कुरआन करीम हिफ्ज कराते हैं। मदरसे के मोहतमिम कारी कुतुबुद्दीन ने कहा कि सभी बच्चे मेहनत और लगन के साथ तालीम हासिल करें ताकि इस्लाम की इस रोशनी को वह दूसरों तक पहुंचा सकें। कार्यक्रम में कुरआन करीम हिफ्ज करने वाले छात्र अमान खान की दस्तारबंदी की गई। इसके बाद देश में अमन शांति और सुख समृद्धि के लिए दुआ की गई। अमानुल्ला, रिजवान सलमानी, अब्दुल सलाम, समीर, असलम, रिहान अहमद, मेहरबान, तौफीक अहमद आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments