देवबंद: विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद में आयोजित तीन दिवसीय शूरा की बैठक में दूसरे दिन की अंतिम बैठक यानी मंगलवार की रात्रि दारुल उलूम नदवा तुल उलमा लखनऊ के नाजिम (प्रबंधक) मौलाना बिलाल अब्दुल हेई हसनी नदवी को दारुल उलूम देवबंद का नया शूरा सदस्य चुना गया है। जिसकी संस्था की ओर से पुष्टि की गई है।
सोमवार से संस्था के गेस्ट हाउस में आयोजित दारुल उलूम देवबंद की तीन दिवसीय मजलिस ए शूरा की बैठक में दूसरे दिन मगंलवार को संस्था के बजट पर काफी चर्चा के बाद अंतिम मोहर लगाई गई और बजट में करीब दो करोड रुपए से अधिक की वृद्धि का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है।
वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी के अप्रैल 2023 में इंतकाल के कारण रिक्त हुई शूरा की सीट के लिए दारुल उलूम नदवा तुल उलमा लखनऊ के नाजिम (प्रबंधक) और मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के सचिव मौलाना बिलाल अब्दुल हेई हसनी नदवी का नाम रखा गया, जिस पर शूरा के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई और मौलाना बिलाल हसनी नदवी को शूरा के नए सदस्य के रूप में चुना गया। वहीं संस्था के विकास के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए हैं जिन पर बुधवार को अंतिम मोहर लगेगी।
बैठक में मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, सदरुल मुदर्रिसीन मौलाना सैयद अरशद मदनी,
पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी, सांसद मौलाना बदरूद्दीन अजमल, पुर्व मोहतमिम मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी, विधायक मौलाना इस्माइल मालेगाव, हकीम कलीमुल्लाह अलीगढ़, मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी लखनऊ, मौलाना हबीब बांदवी, मुफ्ती शफीक बेंगलुरु, मौलाना आकिल सहारनपुरी, मौलाना मलिक इब्राहीम मद्रास, मौलाना रहमतुल्लाह कश्मीर, मौलाना आकिल गढ़ी दौलत, मौलाना अनवार उर रहमान बिजनौर, मौलाना सैयद अंजर हुसैन देवबंदी, मौलाना महमूद राजस्थानी और मौलाना अब्दुल समद बंगाल शामिल हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments