कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चाओं के बीच बसपा प्रमुख मायावती ने इमरान मसूद को पार्टी से कर दिया निष्कासित, अब नेता जी के अगले फैसले पर टिकी निगाहें।

सहारनपुर: समीर चौधरी_ बसपा प्रमुख मायावती ने सहारनपुर के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते बसपा से निष्कासित कर दिया है, इस संबंध में जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद की ओर से जारी पत्र में जानकारी दी गई है।
मंगलवार को बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद द्वारा जारी पत्र में पूर्व विधायक इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित किए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया है कि इमरान मसूद पिछले काफी समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त है, उन्हें कई बार चेताया गया लेकिन वह लगातार पार्टी विरोधी कामों में लग रहे। जिसके चलते बीएसपी प्रमुख मायावती ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है।
इमरान मसूद को लेकर बसपा सुप्रीमो के फैसले से एक बार फिर जनपद की राजनीति गर्म हो गई है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही निकाय चुनाव से पूर्व इमरान मसूद लाव लश्कर के साथ बसपा में शामिल हुए थे और मायावती ने उन्हें सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था, साथ ही बसपा ने उन्हें पश्चिम प्रदेश के प्रभारी सहित कई बड़े जिम्मेदारियां सौंपी थी, लेकिन निकाय चुनाव में मिली हार के बाद इमरान मसूद का भी बसपा के प्रति मन खट्टा होने लगा था।
अब इमरान मसूद की कांग्रेस के प्रति नरमी देखने को मिल रही है और वह लगातार राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के तारीफ करते नजर आए जिसके चलते उनके पार्टी बदलने की अटकलें तेज हो गई थी और ऐसी खबरें आई थी कि जल्दी ही वह कांग्रेस ज्वाइन करेंगे, भले ही उन्होंने अभी तक कांग्रेस ज्वाइन ना कि हो लेकिन इससे पहले ही बीएसपी ने उन्हें निष्कासित कर दिया।
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ साल में इमरान मसूद पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए लेकिन वहां सम्मान न मिलने के बाद उन्होंने बसपा ज्वाइन कर ली थी लेकिन वहां भी इमरान मसूद की दाल नहीं गली और अब एक बार फिर वह वापस कांग्रेस में जाने की तैयारी में लग गए हैं। बसपा प्रमुख के फैसले से जहां इमरान मसूद के समर्थकों में मायूसी है वहीं अब समर्थक नेता जी के अगले फैसले के इंतजार में है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश