बरसात के पानी की निकासी के लिए चेयरमैन ने नगर में कराई नालों की सफाई।

देवबंद: बरसात के मौसम में लगातार हो रही बारिश के चलते नगर के कई इलाकों में सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी समस्या के समाधान के लिए सोमवार को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विपिन गर्ग ने पालिका टीम के साथ मंगलौर बस स्टैंड पर जेसीबी मशीन से मेन हॉल्स को खुलवाया और चोक पड़े नालों की सफाई अपनी मोजूदगी में कराई। इस दौरान पालिका चेयरमैन ने कहा कि नगर में पानी निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नालों की बड़े स्तर पर सफाई कराई जा रही है। उन्होंने पालिका सफाई निरीक्षक पोपीन कुमार को नगर में सफाई संबंधित आदेश दिए। इस दौरान सभासद अंकित राणा, सभासद चौधरी रविंदर, सुंदर लाल सैनी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश