कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित शिविर सैंकड़ों आंखों के मरीजों कर किया उपचार।

देवबंद: कासमी मानव सेवा ट्रस्ट के बैनर तले दारुल उलूम अशरफिया में 23वें नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर उन्हें औषधि का वितरण किया।
ईदगाह रोड स्थित दारुल उलूम अशरफिया में आयोजित शिविर का उद्घाटन संस्था के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने फीता काटकर किया। इसमें देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच कर नि:शुल्क औषधि बांटी। साथ ही उन्हें बीमारियों से बचाव के टिप्स भी दिए। ट्रस्ट अध्यक्ष ताहिर हसन शिबली ने बताया कि शिविर में 353 रोगियों को उपचार दिया गया। इसमें डॉ. काशिफ नाज, डॉ. शगुफ्ता फातिमा, डॉ. नासिर, डॉ. हिलाल, डॉ. वसीम, डॉ. माहिन शिबली, डॉ. मुस्कान, डॉ. निर्मल, डॉ. आसिफ मलिक, मोईन सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश