सहारनपुर: सहारनपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर नदी में गिर गई, जिसमें महिला और बच्चों सहित पांच लोगों के मरने की सूचना मिली है। मौके पर आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे हैं, वहीं भारी संख्या में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए हैं और राहत एवम बचाव का कार्य चल रहा है।
बुधवार को बागड़ जाने वाले श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर जनता रोड पर बांदकी के पास नदी में पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 40 से 50 लोग सवार थे।
सहारनपुर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ढमोला नदी में गिर गई। हादसे में दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत गई। 6 लोग अभी लापता हैं। ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 50 लोग सवार थे। इनमें कई लोग अभी तक लापता हैं। रेस्क्यू टीम उनको तलाश कर रही है। सभी लोग थाना गागलहेडी क्षेत्र के गांव बलेली के रहने वाले हैं।
गांव बालेली के रहने वाले ग्रामीण जाहरवीर गोगा जी की चाब लेकर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव रैंडोल में जा रहे थे। बारिश के कारण आए तेज बहाव के कारण ढमोला नदी के रास्ते पर तेज पानी चल रहा था। बहाव तेज होने की वजह से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और उसमें बैठे सभी श्रद्धालु ढमोला नदी में जा गिरे।
क्रेन की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे में सुलोचना(58), मंगलेश (50), अदिति (3) और एक 12 साल की लड़की की मौत हो गई है। बाकी लोगों को रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है, जिनका अभी तक भी पता नहीं चला है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस प्रशासन के साथ ग्रामीण भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।
योगेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 50 लोग सवार थे। मरने वाले 2 एक ही परिवार के हैं। 7 से 8 बॉडी मिली हैं। 7 से 8 लोग ही लापता हैं। सड़क छोटी है। गड्ढे की वजह से हादसा हुआ है। गड्ढे को बचाने के लिए ट्रैक्टर साइड से निकाल रहे थे तभी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। अस्पताल में अभी तक 5 लोगों की डेडबॉडी पहुंची है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर डीएम सहारनपुर, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा, सांसद हाजी फजलुर रहमान, विधायक उमर अली खान, एमएलसी शाहनवाज खान और सपा नेता सरफराज खान सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे हैं जहां राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
समीर चौधरी।
0 Comments