लखनऊ में बसपा की महत्वपूर्ण बैठक में आखिर इमरान मसूद को क्यों नहीं बुलाया गया?

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) बहुजन समाज पार्टी के युवा नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद को लखनऊ में चुनाव से पहले हुई महत्वपूर्ण बैठक में आखिर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा क्यों नहीं बुलाया गया यह सवाल राजनीतिक हलक़ो में काफी चर्चा में है।

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी नेताओं के साथ लंबी बैठक की. मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की और 2019 से बेहतर नतीजे दोहराने पर मंथन किया. इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही लेकिन सहारनपुर के जनाधार वाले नेता माने जाने वाले इमरान मसूद को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था. जिसको लेकर राजनीतिक हल्को में काफी चर्चा है कि इमरान मसूद को बसपा की इतनी महत्वपूर्ण बैठक में क्यों नहीं बुलाया गया. क्या बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा इमरान मसूद की अनदेखी की जा रही है या फिर इमरान मसूद जल्दी ही किसी दूसरी पार्टी में अपना राजनीतिक भविष्य तलाश करने में जुट गए हैं. वैसे चर्चा चल रही है कि इमरान मसूद फिर से कांग्रेस पार्टी में वापसी कर सकते हैं हालांकि इन तमाम चर्चाओं को लेकर इमरान मसूद से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका था।

Post a Comment

0 Comments

देश