बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग का अभियान जारी, भारी वर्षा के बीच 41 के कनेक्शन काटे।

देवबंद: बकाया वसूली को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊर्जा निगम की टीम बुधवार को भारी वर्षा के बीच कई मोहल्लों में पहुंची। इस दौरान टीम ने बिल जमा न करने वाले 41 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे।

बिजली बकाया की वसूली को लेकर पिछले एक माह से ऊर्जा निगम ने अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में अधीक्षण अभियंता मुनीष चोपड़ा के निर्देश पर एसडीओ अनिल कुमार की टीम ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच 41 उपभोक्ताओं के बिजली के बिल जमा न होने पर कनेक्शन काट दिए। एक्सईएन इंजीनीयर सुधाकर ने बताया कि बकाएदारों के बिजली के कनेक्शन काटने का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वह कनेक्शन कटने से बचने के लिए अपने बिलों का भुगतान अवश्य करें। अभियान में जेई विजय कुमार, शशिकांत पासवान, मोहम्मद जीशान, गोविंद कुमार, रिंकू कुमार, आशीष मोहन समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश