बारिश में बिजली घर में हुए फाल्ट से 12 घंटे आधे शहर की विद्युत सप्लाई रही बाधित, लोगों को हुई सख्त परेशानी।

देवबंद: भारी बारिश के चलते बिजलीघर में आए फाल्ट की वजह से दर्जनों मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति 12 घंटे से अधिक समय तक बंद रही। जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पीने के पानी को भी लोग तरस गए। 

मंगलवार की रात शुरु हुई मूसलाधार बारिश बुधवार आधे दिन के बाद तक जारी रही। भारी बारिश के कारण बिजलीघर में आए फाल्ट की वजह से मोहल्ला सराय मालियान, खानकाह, मोहल्ला किला, पठानपुरा, भायला रोड, नेचलगढ़, बेरुन कोटला, मोहल्ला बेरियान सहित दर्जनभर से अधिक मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति ठप रही। शेड्यूल के हिसाब से सवेरे साढ़े पांच बजे इन इलाकों की बिजली बंद की गई थी। जिसे साढ़े सात बजे चालू किया जाता है। लेकिन फाल्ट के कारण शाम पांच बजे आपूर्ति शुरु हुई। बिजली बंद रहने से लोगों को पीने का पानी भी हैंडपंपों से भरकर लेकर आना पड़ा। एक्सईएन सुधाकर का कहना है कि फाल्ट के कारण आपूर्ति बंद रही। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश