अपने विकास में पिछड़ा देवबंद का खंड विकास कार्यालय?, बारिश के पानी से बना तालाब, गंदे पानी से होकर समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी।

देवबंद: खंड विकास कार्यालय परिसर इन दिनों तालाब बना है। शनिवार को वर्षा नहीं हुई, इसके बावजूद कार्यालय परिसर में जलभराव की समस्या गहराई रही। इससे समाधान दिवस में आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पूरा परिसर बरसाती पानी से लबालब हुआ पड़ा है। पानी निकालने के लिए कई टुल्लू पंप लगाए गए हैं। लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहे हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी गाडियों में बैठकर सभागार तक पहुंच गए। लेकिन फरियादियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। आलम यह है कि परिसर में बने कई कमरों में बरसाती पानी घुस गया है। 

शनिवार को उस समय हालत और भी अधिक बदतर नजर आई जब खंड विकास कार्यालय में आयोजित समाधान दिवस में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। अपनी शिकायतों के समाधान को खंड विकास कार्यालय पहुंचे फरियादियों का कहना था कि जब कार्यालय परिसर में जलभराव की समस्या बनी थी तो ऐसे में समाधान दिवस किसी अन्य स्थान पर आयोजित किया जाना चाहिए था। उन्हें अपनी शिकायत लेकर गंदे पानी के बीच से ही गुजर कर अंदर जाने को मजबूर होना पड़ा है। उधर, ब्लाक प्रशासन की तरफ से परिसर में से पानी निकालने के लिए मोटर आदि की व्यवस्था जरूर की गई है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है। खंड विकास कार्यालय में अपने जरूरी कामों से जाने वाले लोगों ने प्रशासन से समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। वहीं, मकबरा मार्ग भी जलभराव के कारण तालाब का रुप ले चुका है। इससे जुड़े करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्यालय से कटा हुआ है। ग्रामीणों को जरुरत का सामान लेने के लिए लंबी दूरी तय कर शहर में आना पड़ रहा है। 

 समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश