रबड़ फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों की अधिकारीयों से समस्या के समाधान की मांग, समाधान दिवस में दो शिकायतों का हुआ निस्तारण।

देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में 17 शिकायतें दर्ज हुई इनमें से केवल दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। चंदेना कोली और घ्याना के ग्रामीणों ने समाधान दिवस में पहुंच रबड़ फैक्ट्री की चिमनी से निकलने वाले काले धुएं को लेकर शिकायत की और समस्या के निराकरण को अधिकारियों से गुहार लगाई।

शनिवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में नवागत एसडीएम अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में तहसील, पुलिस, ब्लाक, नगर पालिका समेत अन्य विभागों से सम्बंधित 17 शिकायतें आई। दो शिकायतों का निस्तारण कराते हुए एसडीएम ने अन्य शिकायतों के निस्तारण को संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। गांव चंदेना कोली और घ्याना के ग्रामीण अनुज, सुशील, काका, शुभम, कार्तिक हरिओम अंकुर, निशू व आशीष आदि ने समाधान दिवस में पहुंच शिकायत की कि चंदेना गांव में देवबंद रोड पर चल रही रबड़ फैक्ट्री में वाहनों के पुराने टायर जलाए जा रहे है। जिससे फैक्ट्री की चिमनियों से काला धुंआ निकल कर वातावरण को दूषित करने के साथ ही मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है। लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेजा।


 समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश