सरकारी अस्पताल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराई फागिंग।

देवबंद: बरसात के मौसम में जलभराव के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पनप रहे जहरीले मच्छरों और बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकारी अस्पताल द्वारा फागिंग कराई गई।

देवबंद के चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार त्यागी ने बताया कि बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के कारण खतरनाक मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे वायरल बुखार और अन्य बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ रही है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस समय खांसी, नजला और बुखार मरीज आ रहे हैं।
उन्होंने लोगों से बरसात के मौसम में सावधानियां बरतने,  जलभराव न होने देने और डेंगू मच्छरों को पैदा होने न देने की अपील की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश