देवबंद: पंजाब नेशनल बैंक की रेलवे रोड स्थित शाखा इन दिनों कैश की किल्लत से जूझ रही है। शाखा से बड़ी रकम निकालने आ रहे खातेदारों को एकमुश्त रकम नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में एक बैंक खातेदार ने उच्चाधिकारियों से समस्या का निराकरण कराने की मांग की है।
पंजाब नेशनल बैंक के खातेदार यूनुस हसन ने बैंक प्रबंधक को लिखे पत्र में बताया कि पीएनबी रेलवे रोड शाखा में पिछले काफी दिनों से कैश को लेकर समस्या चल रही है। रुपये की जरूरत होने के चलते शुक्रवार को वह पांच लाख रुपये अपने खाते से निकालने के लिए बैंक पहुंचा था। जिस पर बैंक कर्मी ने इतना कैश न होने की बात कहते हुए उसे वापस लौटा दिया। यूनुस के मुताबिक इससे पहले भी उसके साथ ऐसा हो चुका है। जब उसने इसकी शिकायत लिखकर पेटिका में डालनी चाही तो वह भी बेकार पड़ी है। बाद में इस संबंध में उसने इस संबंध में बैंक मैनेजर को पत्र देकर निराकरण की मांग रखी।
वहीं, इस मामले में बैंक मैनेजर अर्चना का कहना है कि आरबीआई की गाइडलाइन और तय लिमिट के अनुसार ब्रांच में कैश मुहैया रहता है। खातेदारों को उनकी जरूरत के अनुसार कैश दिया जा रहा है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments