गुरुवार की रात्रि मौहल्ला खानकाह में गिरी आसमानी बिजली, घर का सामान जल कर राख।

देवबंद: गुरुवार की रात्रि करीब दो बजे हल्की बूंदाबांदी के बीच नगर के मोहल्ला खानकाह में बिजली गिरने से एक घर में आग गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। 
बादलों की गड़गड़ाहट के साथ शुरु हुई बारिश के बीच तेज आवाज के साथ मोहल्ला खानकाह में ईद गाह रोड पर स्थित हाफिज इसराईल के बंद मकान पर बिजली गिरने से उसमें रखे सामान में आग लग गई। इस दौरान जब पडोसियों ने आग की ऊंची ऊंची लपटें उठती देखी तो पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। कुछ ही देर बाद कोतवाली पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने बामुश्किल आग पर काबू पाया। हादसे के वक्त मकान मालिक परिवार के साथ कहीं गया हुआ था। अन्य था बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से कमरे में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया। दमकलकर्मियों ने छत के रास्ते घर में दाखिल होकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक मकान बंद कर बाहर गए परिवार को सूचना दे दी गई है।
 
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश