देवबंद के प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना इस्हाक का इंतकाल।

देवबंद: प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन एवं मस्जिद शाह मारुफ के मुतवल्ली मौलाना इस्हाक का ह्रदयघात होने के चलते इंतकाल हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उनके इंतकाल पर उलमा ने गहरे दुख का इजहार किया है।
मोहल्ला बेरुन कोटला निवासी मौलाना इस्हाक का सोमवार को इंतकाल हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। ईशा की नमाज़ के बाद दारुल उलूम की आहत-ए-मोलसरी में नमाज-ए-जनाजा के उपरांत उन्हें गुंबदवाला कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक किया जायेगा। उनके इंतकाल पर मौलाना शाहआलम, मौलाना अब्दुल रज्जाक, डॉ. शब्बीर करीमी, सरफराज रिजवान, सूफी शमशुद्दीन, मुस्तकीम अंसारी, हिलाल ताबिश, अब्दुल मलिक, हाफिज शफीक, हाजी रिहान,खुर्शीद आदि ने दुख जताया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश