देवबंद में बिजली चोरी करने वालों की उड़ जायेगी नींद, अब विभाग की तेज तर्रार टीम पुलिस के साथ रात में भी चलाएगी चेकिंग अभियान।

देवबंद: बिजली चोरी करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए अब विद्युत विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। विभाग अब बिजली चोरी रोकने के लिए रात में भी चेकिंग अभियान चलाएगा। देवबंद के उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया है कि देवबंद क्षेत्र में अत्यधिक बिजली की चोरी हो रही है जिसको लेकर शासन ने रात में भी चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी रोकने का निर्देश दिया है।

चौरसिया ने बताया की विद्युत विभाग के कर्मियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम पुलिस के साथ मिलकर रात में छापेमारी कर बिजली चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करते पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि गठित की गई टीम में विद्युत विभाग के तेजतर्रार कर्मचारियों व अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने को अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया गया लेकिन इसके बावजूद भी लगातार बिजली चोरी की जा रही है, इस लिए शासन ने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है।

समीर चौधरी/रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश