देवबंद के शूटरों का दिल्ली में शानदार प्रदर्शन, प्रतियोगिता में झटके चार गोल्ड मेडल।

देवबंद: दिल्ली में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में देवबंद के शूटरों का शानदार प्रदर्शन रहा। शूटर मणिकांत ने विभिन्न केटेगरी में चार स्वर्ण पदक हासिल कर देवबंद का मान बढ़ाया है।

दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डाक्टर करनी शूटिंग एकेडमी में हुई सात दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता में देवबंद की श्री बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया था। इसमें सभी खिलाडिय़ों ने सटीक निशाने साध अपनी प्रतिभा दिखाई। शूटिंग एकेडमी के चेयरमैन पदक सिंह मलिक ने बताया कि 10 मीटर एयर राइफल में मणिकांत शर्मा ने विभिन्न केटेगरी में चार स्वर्ण पदक जीते हैं। जबकि अंशुल, अमित, धैर्य और सार्थक ने भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। बताया कि विजेता खिलाडिय़ों ने नेशनल प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की की है। शुक्रवार को एकेडमी में विजेता खिलाडिय़ों का स्वागत और उत्साहवर्धन करते हुए उनके उच्जवल भविष्य की कामना की गई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश