देवबंद: ग्राम रोजगार सेवक एकता संघ समिति द्वारा रोजगार सेवकों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा।
गुरुवार को विकास खण्ड देवबंद के रोजगार सेवको ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को दिया। साथ ही मांगें जल्द पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
ग्राम रोजगार सेवक एकता संघ समिति के जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह राणा के नेतृत्व में रोजगार सेवकों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि मुख्यमन्त्री द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एकस्पो मैदान लखनऊ में मनरेगा कर्मियो के सम्मेलन में विभिन्न घोषणायें की थी। जिसमें एचआर पॉलिसी, इ०पी०एफ० कटौती आदि अनेक घोषणाए की गई थी। परन्तु अभी तक उपरोक्त घोषणाओ पर शासन द्वारा कोई भी निर्णय नही लिया गया। सभी रोजगार सेवको का गत वर्षो एंव चालू वित्तीय वर्ष का मानदेय अभी तक बकाया है। समिती ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से सभी मांग जल्द पूरी करने की मांग की है।
घनश्याम सिंह ने कहा कि आज प्रदेशभर में ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर अक्टूबर तक सभी मांग पूरी नही होती तो पहले जिलास्तर पर और उसके बाद लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में रोजगार सेवक मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments