बाइक की टक्कर से घायल बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

देवबंद: खेड़ामुगल गांव में सड़क पार कर रहा बुजुर्ग बाइक की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसकी उपचार कर दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

खेड़ामुगल पुलिस चौकी क्षेत्र के फलौदा रहमतपुर गांव निवासी शेर सिंह पुत्र चौहल सिंह (60) सोमवार की शाम दूसरी दिशा में जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजर रही तेज गति बाइक ने शेर सिंह को टक्कर मार दी। इसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस और परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। बताया जाता है घटना के बाद नाबालिग बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश