देवबंद: गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) के तत्वावधान में नगर की विभिन्न पुलिस चौकियों समेत मदरसों में पौधा रोपण किया गया। पर्यावरण सरंक्षण को फाउंडेशन ने प्रदेश भर एक लाख पौधे लगाने का संक्लप लिया।
मंगलवार को जीएनआरएफ के सदस्यों डा.सादिक अत्तारी और गुलाम साबिर अली ने पुलिस थीथकी एवं गोपाली में पौधा रोपण किया। कहा कि पौधा रोपण से नहीं बल्कि रोपें गए पौधों की देखभाल कर उनकी परवरिश करने से पर्यावरण में सुधार होगा। डा.सादिक अत्तारी ने बताया कि एक जुलाई से पौधा रोपण को अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि दावत-ए-इस्लाम की शाखा जीएनआरएफ के तत्वावधान में पर्यावरण के प्रति प्रदेशवासियों को जागरुक करना है। जिसके चलते पुलिस चौकियों, मदरसों, खानकाहों और मजारों के आसपास पौधा रोपण करना है। उन्होंने बताया कि रोपे गए पौधो की देखभाल के लिए भी टीम गठित की जाएगी। इस दौरान चौकी प्रभारी धीरज सिंह और चौकी स्टॉफ सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments