देवबंद: तहसील क्षेत्र के गांव ग्राम पनियाली में लगे रक्तदान शिविर में क्षेत्र के ग्रामीणो ने 30 यूनिट रक्तदान किया। शिविर में सहारनपुर जिला अस्पताल की टीम ने ग्रामीणों का रक्त एकत्र कर उनका आभार व्यक्त किया।
ग्राम पनियाली के गुरुद्वारा साहिब में लगे रक्तदान शिविर का उद्घाटन गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा रणजीत सिंह द्वारा कया गया। इस दौरान बाबा रणजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान करके दूसरे की जिंदगी बचाई जा सकती है इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। रक्तदान करने के उपरांत प्रधान पवित्र सिंह ने कहा कि हमारा रक्त जरूरतमंद के काम आ सके यह हमारा बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने रक्त दान दाताओं व शिविर में आई टीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्राम पनियाली, गंझेड़ी व चन्दैना के युवाओं ने 30 यूनिट रक्त दान किया। शिविर में रामवीर, प्रियंक, धनबीर, बबलू, जितेंद्र, अमन आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments