बरसात के चलते भरभराकर ढह गया कच्चा मकान, विद्युत पोल की चपेट में आकर युवक गंभीर घायल।

देवबंद: बरसात के चलते मंगलवार को चंदेना कोली गांव में कच्चा मकान भरभराकर ढह गया। इससे मकान के समीप लगा विद्युत पोल भी गिर गया। इस दौरान एक युवक पोल की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।

चंदेना कोली निवासी मांगा उर्फ अमर सिंह का वाल्मीकि मंदिर के समीप गली में कच्चा मकान है। पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा के कारण मंगलवार की दोपहर मकान अचानक भरभराकर गिर गया। इससे मकान के बगल में खड़ा विद्युत पोल भी गिर पड़ा। इससे मौके पर अफरा तफरी मचने के साथ ही गांव की बत्ती गुल हो गई। विद्युत पोल की चपेट आकर 25 वर्षीय आमिर खान गंभीर घायल हो गया। घायल को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में मौके पर पहुंच विद्युत कर्मियों ने आपूर्ति बंद कराकर तारों को खंबे से हटा अन्य पोल में कनेक्शन करते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल कराई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश