देवबंद: अज्ञात वाहन चोर ने बारिश के दौरान दोपहर में खाली पड़ी गली का फायदा उठाते हुए घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया, चोरी की पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित बाईक स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई करने और मोटरसाइकिल बरामद करने की गुहार लगाई है।
बुधवार को कोतवाली में दी गई तहरीर में मौहल्ला नेचलगढ निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुभाष चन्द ने बताया कि मेरा घर मौहल्ला नेचलगढ में स्थित जैन मंदिर के निकट विश्वकर्मा चौक पर है। बताया कि आज दिनांक 12-07-2023 की दोपहर करीब एक बजे मैं अपनी ब्लैक रंग की हीरो सुपर स्पलाईण्डर मोटरसाईकिल न. Up 11 AS 1018 (मॉडल 2014) को अपने घर के बाहर खड़ी करके घर के अन्दर गया था, थोड़ी ही देर बाद जब बाहर आकर मेने देखा तो पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी उक्त मोटर साईकिल चोरी कर ली। काफी तलाश करने पर भी मेरी बाईक नहीं मिली। चोरी की घटना का पूरा वाकया पड़ोस में लगे ससीटीवी कैमरे में कैद हो गया पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई करने और बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments