देवबंद में वर्षा के चलते गिरी कच्चे मकान की छत, पीएम आवास योजना से मकान बनवाने की लगाई गुहार।

देवबंद: कई दिनों से हो रही भारी बरसात के बीच बुधवार को मोहल्ला सराय पीरजादगान में कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गई। हालांकि गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

मोहल्ला सराय पीरजादगान में शिक्षक नगर की तरफ जाने वाले मार्ग पर निसार अहमद का कच्चा मकान है। बुधवार को वर्षा के चलते मकान की छत भरभरा कर गिर गई। निसार की पत्नी नूरजहां ने बताया कि दोपहर के समय अचानक कमरे की छत गिर गई। उस दौरान कोई अंदर नहीं था लेकिन मलबे के नीचे दबकर घर का रोजमर्रा की जरूरत का सामान नष्ट हो गया है। नूरजहां ने यह भी बताया कि पांच साल पहले उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने को आवेदन किया था। वह अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके है। लेकिन उनके आवेदन को स्वीकृत नहीं किया गया है। पीडि़ता ने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका मकान बनवाए जाने की गुहार लगाई। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश