देवबंद में बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत।

देवबंद: देवबंद-नानौता मार्ग पर बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध गंभीर घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।

गांव लबकरी निवासी रूपचंद उर्फ काला (65) बुधवार की दोपहर अपनी साइकिल द्वारा बाग में जा रहा था। इस दौरान जब वह भायला गांव के निकट पहुंचा तो सामने से आई तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आरोपित बाइक समेत फरार हो गया। हादसे में रूपचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल वृद्ध को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान रूपचंद की मौत हो गई। भायला चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश