वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए पेड़।

देवबंद: वन मोहत्सव सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को वन विभाग द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर (मर्ज) और सांपला खत्री में विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को पेड़ वितरित कर घरों में लगाने का आह्वान किया गया। 
देवबंद क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह बोहरा, जिला पंचायत सदस्य क़ारी नौशाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सादिक़ मौली, वन दरोगा नेत्रपाल सिंह की उपस्थिति में विभिन्न प्रजातियों के पेड़ वितरित किए गए गए। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के महत्व को बताया और कहा कि "हर आंगन पेड़ होना अतिआवश्यक है। हर प्रकार का प्रदूषण तेज़ी से बढ़ रहा है और इससे लड़ने का एक मात्र उपाय पेड़ हैं, जो पर्यावरण को शुद्ध और हमे स्वस्थ रखते हैं"।

 इस अवसर पर तौसीफ अहमद क़ुरैशी, गुलशन अंसारी, ऋतु, ज़ेबा, एकता, मनोरम, वीरबहादुर, संगीता नीरज कुमार, सुरेंद्र कुमार मेनका गौतम शाईस्ता परवीन, सबीहा अफ़ज़ाल वन विभाग लिपिक कुमारी चहक चौधरी, वन दरोगा नंदन सिंह राणा, राधा सिंह, जयपाल धीमान, मंडल महामंत्री भाजपा सूरज कुमार, मौ शहजाद, मोहम्मद कलीम उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश