देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ सेवन करने से बहादरपुर गांव में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने पति समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।
बडगांव थानाक्षेत्र के शब्बीरपुर गांव के निवासी सतपाल ने कोतवाली देवबंद में दी तहरीर में बताया कि करीब पांच साल पूर्व उसकी पुत्री ममतेश की शादी देवबंद कोतवाली के अंतर्गत पड़ने वाले बहादरपुर गांव निवासी ललित के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वाले अधिक दहेज की मांग करने लगे। मना करने पर ममतेश के साथ मारपीट की जाती थी। सतपाल ने बताया कि उन्हें फोन पर जानकारी दी गई कि बेटी ममतेश की तबीयत खराब है। सवेरे बहादरपुर पहुंचने पर पता चला कि ससुराली बेटी को उपचार के लिए उत्तराखंड के एक अस्पताल में लेकर गए हैं। लेकिन उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही ममतेश दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने पति ललित, सास मुन्नी, ससुर राजपाल और देवर अमित के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, बताया कि आरोपी फरार हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments