कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों ने की ग्राम प्रधानों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक, व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

देवबंद: कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर एडीएम ई डॉ. अर्चना द्विवेदी और एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम संजीव कुमार और सीओ रामकरण सिंह ने मंगलौर पुलिस चौकी में जनप्रतिनिधियों और गणमान्यों लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग और शिवरों का निरीक्षण किया साथ ही प्रशासनिक टीम को सभी तैयारियां समय से पूरी करने का निर्देश दिया।
शुक्रवार को मंगलौर पुलिस चौकी में आयोजित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों में सभासदों व गणमान्य लोगों की बैठक में एडीएम ई अर्चना द्विवेदी ने कावड़ यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए तैयारियों और व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सभी को शासन के आदेश से आगाह किया। साथ ही शिविर लगाने वाले लोगों को सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था और खानपान के लिए सही बंदोबस्त करने का निर्देश दिया।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आगामी कावड़ यात्रा के संबंध में एडीएम ई द्वारा ग्राम प्रधानों एवं सभासदों के साथ एक बैठक की गई जिसमे कांवड़ शिविरो और कावंड रूट पर पड़ने वाले ग्राम प्रधानों एवं सभासदों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही तैयारीयो का जायजा लिया गया, उतराखंड बॉर्डर चौकी तक रूट का जायजा लिया गया और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार, सीओ रामकरण सिंह कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश