चेयरमैन विपिन गर्ग ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, पालिका शिविर को भगवा रंग में रंगने और दिशा सूचक बोर्ड लगाने का निर्देश, पालिका टीम को शिव भक्तों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की हिदायत।

देवबंद: कावड़ यात्रा को लेकर शासन व प्रशासन सतर्क है और कावड़ियों की सुविधा के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है।
शिवभक्त कांवरियों को कोई भी परेशानी न हो इसके सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। शुक्रवार को नगर पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर नगरपालिका टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नगर पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग देवबंद मंगलौर मार्ग पर पहुंचे और वँहा उन्होंने कावड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रकाश, सफाई, जल, मेडिकल व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नगरपालिका कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था का ध्यान रखा जाए, भोले के भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग पर कावड़ियों की सहायता के लिए लगने वाले सभी प्रकार के शिविरों में भी सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था साथ ही पानी की व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जाए। विपिन गर्ग ने फ्लाईओवर के नीचे लगने वाले नगरपालिका शिविर को भगवा रंग में रंगने के निर्देश भी दिए, साथ ही दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा देवबंद मंगलौर मार्ग पर शिविर लगाया जाएगा जिसमें कावड़ियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था, दवाइयों की व्यवस्था, नाश्ते की व्यवस्था व आराम करने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल, नगरपालिका बाबू विकास चौधरी, पोपिन कुमार, शेखर पुंडीर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश