देवबंद: सांपला रोड पर विद्युत निगम की लापरवाही के चलते करंट की चपेट में आकर भैंस की मौत हो गई। जबकि भैंस मालिक बाल बाल बच गया। पीडित ने तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
फौलादपुरा (सांपला रोड) निवासी इमरान ने बताया कि बुधवार को उसका भाई इरफान भैंसों को जंगल से घर ले जा रहा था। वह सांपला रोड स्थित बिजलीघर के समीप पहुंचा तो एक भैंस वहां लगे विद्युत पोल में आ रहे करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इमरान ने बताया की उसका भाई इरफान भी करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। आरोप लगाया कि खंभे में करंट आने को लेकर कई बार विद्युत निगम अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। अधिकारियों की लापरवाही से उसे करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments