दिल्ली आंदोलन को साइकिलों से रवाना हुए भीम आर्मी कार्यकर्ता, चंद्रशेखर पर हमले के विरोध में 21 जुलाई को होगा आंदोलन।

देवबंद : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में दोनों संगठनों के बैनर तले 21 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन होगा। कार्यक्रम की सफलता और इसमें शिरकत के लिए बुधवार को कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा शुरू की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान हुआ।

स्टेट हाइवे पर साइकिल यात्रा शुरू करने के दौरान भीम आर्मी और आसपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। दिल्ली कूच से पूर्व देवबंद विधानसभा अध्यक्ष रविकांत गौतम ने कहा कि 28 जून को संगठन प्रमुख पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में दिल्ली में 21 जुलाई को आंदोलन होने जा रहा है। इसी को लेकर साइकिल यात्रा शुरू की गई है। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ता साइकिल यात्रा के माध्यम से दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचेंगे। बताया कि दिल्ली में होने वाले आंदोलन में हमले का पुरजोर विरोध होगा और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीम आर्मी और आसपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश