देवबंद: दो दिन पूर्व देवबंद में छापेमारी कर एटीएस द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक निकले हैं। दोनों युवक अवैध रूप से देवबंद में रहकर टोपी आदि बैचने का धंधा कर रहे थे। पूछताछ के बाद एटीएस ने गुरुवार को पकड़े गए दोनों बांगलादेशियों के विरुद्ध देवबंद कोतवाली में मुकदमा कायम कराते हुए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
बीती 18 जुलाई को सहारनपुर एटीएस की टीम ने देवबंद में छापेमारी करते हुए एक संदिग्ध को स्टेट हाईवे से जबकि दूसरे संदिग्ध को दारुल उलूम वक्फ मार्ग से हिरासत में लिया था। जिसके बाद टीम दोनों संदिग्धो को अपने साथ ले गई थी। दो दिन तक पूछताछ करने के बाद टीम गुरुवार को दोनों युवकों को अपने साथ लेकर देवबंद पहुंची और उनके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया। एटीएस टीम ने दर्ज कराए मामले में दोनों संदिग्धों को बांग्लादेशी नागरिक बताया है। बताया कि उक्त दोनों यहां बिना पासपोर्ट रह रहे थे। एटीएस ने दोनों के पास से नकली आधार कार्ड व पैन कार्ड के अलावा सिम कार्ड, मोबाइल और बैंक पासबुक बरामद की है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक देवबंद में फर्जी आईडी से किराए का कमरा लेकर रह रहे थे और यहां रहकर टोपी आदि बेचने का काम कर रहे थे।
कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि बांग्लादेश के जिला दिनारपुर के गांव बांगो पोंदर के थाना सदर, रेल बाजार निवासी हबीबउल्लाह उर्फ मिस्बाह पुत्र अबु ताहिर और अहमदुल्ला उर्फ अब्दुल अवल पुत्र अब्दुल अजीज निवासी चारा खलील थाना जीआ फिरोजपुर को विदेशी अधिनियम 14/14बी व धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले भी देवबंद से कई बार अवैध रूप से रह रहे बांगलादेशी युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments